- नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल हुई है, जिसमें कोरोना से मरने वालों के स्वजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा या अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग की गई है। यह याचिका वकील रीपक कंसल ने दाखिल की है।
याचिका में आपदा प्रबंधन कानून के तहत जारी केंद्र सरकार के पत्र का हवाला देते हुए मरने वालों के स्वजनों को मुआवजा देने की मांग की गई है। याचिका में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकारों को निर्देश दिया जाए कि वे कोरोना से मरने वालों के स्वजनों को मृत्यु प्रमाणपत्र या अन्य दस्तावेज जारी करें, जिसमें मृत्यु का कारण बताया जाए।
याचिका में मांग की गई है कि केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश दिया जाए कि वे कोरोना से मरने वालों के स्वजनों को चार लाख रुपये मुआवजा या अनुग्रह राशि दें। राज्य सरकारों को निर्देश दिया जाए कि वे आपदा पीड़ित परिवारों की देखभाल के अपने दायित्व का निर्वाह करें।