Post Views:
465
नई दिल्ली. भारत एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है और इस लड़ाई में उसका साथ देने के लिए कई दिग्गज हस्तियां आगे आई हैं. देश में कोविड-19 के चलते हर रोज करीब 3 लाख लोग महामारी की चपेट में आ रहे हैं. इस मुश्किल वक्त में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज आगे आए हैं जिसमें नया नाम भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का है. हार्दिक ने बताया कि उन्होंने देश के ग्रामीण इलाकों में 200 ऑक्सीजन कनसंट्रेटर दान करने का फैसला किया है.
हार्दिक ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले कहा, ‘हम जानते हैं कि देश किस तरह की मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहा है. मेडिकल स्टाफ, फ्रंटलाइन वर्कर और उन सभी लोगों का धन्यवाद जो इस कठिन वक्त में आगे आए हैं और कोविड-19 से जंग में भारत का साथ दे रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या, वह खुद और उनकी मां के साथ-साथ पूरा परिवार जरूरतमंदों की मदद के तरीके खोज रहे हैं.