Latest News पंजाब मनोरंजन

कोविड नियमों के उल्लंघन मामले में जिम्मी शेरगिल और ‘योर ऑनर’ वेब शो के 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज


  • मुंबई: सोनी लिव के लिए बनाए जा रहे वेब सीरीज ‘योर ऑनर’ की शूटिंग इन दिनों पंजाब के लुधियाना में चल रही है. जहां पर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर इस सीरीज के मुख्य कलाकार जिम्मी शेरगिल और शो से जुड़े क्रू के 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वेब शो के निर्देशक ई. निवास के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 को लेकर बनाए गए नियमों के अनुसार शाम 6.00 के बाद पंजाब में शूटिंग करने की इजाजत नहीं है. मगर लुधियाना के ‘आर्य सीनियर सेकंडरी स्‍कूल’ में शूटिंग कर रही ‘योर ऑनर’ की टीम ने तय समय से 2 घंटे अधिक यानी रात 8.00 बजे तक शूटिंग की. मंगलवार की शाम जिस वक्त पुलिस शूटिंग स्थल पर पहुंची, उस वक्त कोर्ट के सीन फिल्माए जा रहे थे.

खबर है कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर पुलिस ने शो के निर्देशक ई. निवास और क्रू के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया था. गौरतलब है कि लॉकडाउन के नए नियमों के मुताबिक, पंजाब में कोरोना को काबू में लाने के लिए शाम 6.00 बजे से सुबह 5.00 तक लॉकडाउन लगाया गया है.