Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कोविड-19 ने सिखाया कि हमें एक मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली की जरूरत- AIIMS निदेशक


  • नई दिल्ली। दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने आज CII पब्लिक हेल्थ समिट को संबोधित किया। कोरोना के चलते इस समिट को वर्चुअली ही आयोजित किया गया है। इस समिट के दौरान उन्होंने भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने की जरूरत बताई। साथ ही हेल्थ सिस्ट को संचालित करने के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग का भी सुझाव दिया।

हमें एक मज़बूत स्वास्थ्य प्रणाली की जरूरत- डॉक्टर गुलेरिया
डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि कोविड-19 ने हमें सिखाया है कि हमें एक मज़बूत स्वास्थ्य प्रणाली की जरूरत है। पब्लिक हेल्थ सिस्टम तकनीक और डेटा द्वारा संचालित होना चाहिए। इससे हमें प्रमाण पर आधारित निर्णय लेने में मदद मिलेगी।