Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

कोविशील्ड लगवाने वालों के लिए एडवाइजरी जारी , भारत में खून के थक्के जमने के मामले बेहद कम,


  • भारत मे वैक्सीनेशन की शुरुआत से लेकर अब तक 23,000 से ज्यादा एडवर्स इवेंट के मामले रिपोर्ट हुए हैं. ये मामले देश के 684 जिलों से हैं, जिनमे से 700 मामले सीरियस और सीवियर हैं. 498 सीरियर और सीवियर मामलों की जांच जब AEFI कमेटी ने की तो उसमें 26 मामले ब्लड क्लॉटिंग के मिले हैं.

ये मामले 0.61 फीसदी केस प्रति मिलियन हैं. ब्लड क्लॉटिंग के सभी मामले कोविशील्ड टीका देने के बाद के हैं. कोवैक्सीन को लेकर AEFI कमेटी को एक भी ब्लड क्लॉटिंग की शिकायत नहीं मिली है. यूके में 4 केस प्रति मिलियन और जर्मनी में 10 केस प्रति मिलियन ब्लड क्लॉटिंग की शिकायत आई है.

वहीं अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हेल्थ केयर वर्कर और वैक्सीन और खासकर कोविशील्ड लेने वाले लोगों को एडवाइजरी जारी की है कि टीका लेने के 20 दिन तक AEFI की शिकायत आ सकती है और अगर शिकायत आए तो जहां टीका लिया है, वहां संपर्क करें. ब्लड क्लॉटिंग के अलावा कई दूसरी समस्या हो सकती है, जिमसें सीने में दर्द, सांस की तकलीफ, पेट में दर्द, कमजोरी, देखने में दिक्कत जैसी समस्याएं शामिल हैं.