Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

कोवीशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में जितना लंबा गैप उतना ज्यादा फायदा,


  • देश में कोवीशिल्ड वैक्सीन (Covishield vaccine ) की दूसरी डोज लेने के समय को 4-8 हफ्तों के बजाय अब 12-16 हफ्ते कर दिया गया है. यानी वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद अब दूसरी डोज लेने के लिए 12-16 हफ्ते का इंतजार करना होगा. दरअसल ये इसलिए किया गया है ताकी लोगों का इम्यून सिस्टम और ज्यादा मजबूत हो और कोरोना का खतरा भी उतना ही कम हो.

अब इस बात की पुष्टि वैक्सीन के को डेवलपर और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैक्सीन ग्रुप के हेड एंड्रयू पोलार्ड ने भी कर दी है. उनका कहना है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बीच में जितने ज्यादा समय का गैप होगा लोगों को उतना ही फायदा होगा.

Times Evoke को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बीच में जितना लंबा गैप होगा, शरीर का इम्यून सिस्टम उतना ज्यादा बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि 3 महीने के गैप में वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से लोगों को काफी फायदा होगा. वहीं और ज्यादा बेहतर नतीजों के लिए 4 महीने का इंतजार भी किया जा सकता है.