Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कोवैक्सिन को लेकर WHO जल्द ही भारत को दे सकता है ये बड़ी खुशखबरी


  • हैदराबाद: विश्व स्वास्थ्य संगठन जल्द ही आपातकालीन उपयोग सूची के लिए भारत के स्वदेशी रूप से विकसित भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को जल्द ही मंजूरी दे सकता है। अपनी वेबसाइट पर एक अपडेट में WHO, जिसने 6 जुलाई को डेटा पर काम करना शुरू किया कर दिया है। हालांकि उसने कहा कि डोज पर निर्णय की तारीख अभी “पुष्टि की जानी है”।

डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देशों के अनुसार, आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) उस प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने की एक प्रक्रिया है, जिसमें नए उत्पादों को मंजूरी दी जा सकती है और सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति जैसे महामारी के दौरान उपयोग किया जा सकता है।

इन टीकों को अभी तक मिली मंजूरी
अभी तक, WHO ने फाइजर/बायोएनटेक, एस्ट्राजेनेका-एसके बायो/सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, एस्ट्राजेनेका ईयू, जेनसेन, मॉडर्ना और सिनोफार्मा द्वारा आपातकालीन उपयोग के लिए कोविड टीकों को मंजूरी दी है।

भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने हाल ही में कहा था कि ईयूएल प्रक्रिया कोवैक्सिन की ‘वैश्विक स्वीकृति’ पर अंतिम निर्णय के करीब एक कदम है, क्योंकि रोलिंग डेटा जुलाई में शुरू होने वाला था।