खेल

कोहली को एक पायदानका फायदा


आईसीसी टी-२० रैकिंग
दुबई (एजेन्सियां)। आईसीसी ने बुधवार को टी२० अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों की बल्लेबाजी रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें लोकेश राहुल तीसरे स्थान पर बरकरार हैं, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली एक पायदान के सुधार के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। केएल राहुल कप्तान विराट कोहली ही केवल दो भारतीय बल्लेबाज हैं जो बल्लेबाज, गेंदबाज हरफनमौला की खिलाडिय़ों की रैंकिंग में टॉप १० में शामिल हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के ८१६ अंक हैं। उनसे ज्यादा अंक दो बल्लेबाजों के हैं। रैंकिंग में पहले नंबर पर डेविड मलान हैं, जिनके ९१५ हैं, वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं, उनके पास ८२० अंक हैं। वहीं बात अगर कप्तान विराट कोहली की करें तो उनके ६९७ अंक हैं। विराट कोहली सभी तीनों फॉर्मेट में टॉप १० रैंकिंग में शामिल हैं, वह वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर हैं जबकि टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। अन्य खिलाडिय़ों में न्यूजीलैण्ड के सलामी बल्लेबाज टिम सिफर्ट तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में मिली २-१ की जीत में अहम भूमिका अदा करने के बाद करियर के सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किए हैं। टिम सिफर्ट सीरीज में कुल १७६ रन बनाने से २४ पायदान की उछाल से नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि साउदी ने कुल छह विकेट हासिल किए जिससे वह १३वें स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टिम साउदी अपने करियर में सभी तीनों फॉर्मेट में टॉप १० में भी पहुंचने में सफल रहे हैं। वह टेस्ट में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे वनडे में नौंवे स्थान पर हैं। डेवन कोनवे (६२वें) ग्लेन फिलिप्स (७२वें) न्यूजीलैण्ड के अन्य खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़े हैं। पाकिस्तान के लिये मोहम्मद हफीज कुल १४० रन बनाकर १४ पायदान के फायदे से ३३वें स्थान जबकि मोहम्मद रिजवान १५२वें से १५८वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की सूची में फहीम अशरफ १३वें, शाहीन अफरीदी १६वें जबकि हरिफ राऊफ ६७वें स्थान पर पहुंचे। टी२० गेंदबाजों आल राउंडर रैंकिंग में क्रमश: अफगानिस्तान के राशिद खान मोहम्मद नबी टॉप पर हैं।