Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

कौन सी तारीख को शादी करेंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट


नई दिल्ली, । बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी को लेकर लगातार अफवाहों का बाजार गर्म हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह दोनों इस महीने शादी करने वाले हैं। हालांकि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट किस तारीख को शादी करेंगे इसको लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। बावजूद इसके हर दिन इसको लेकर अफवाहें उड़ रही हैं। अब तक इन दिनों की शादी कई तारीखें सामने आ चुकी हैं।

इस बीच आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने उनकी शादी को लेकर कंफर्म जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट गुरुवार यानी 14 अप्रैल को शादी करेंगे। रॉबिन भट्ट ने इनकी शादी से पहले अंग्रेजी वेबसाइट मिड डे से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मुझे शादी की तारीख में किसी तरह के बदलाव या किसी सुरक्षा मुद्दे की जानकारी नहीं है। मुझे बदलाव के बारे में सूचित नहीं किया गया है। जहां तक मुझे पता है, उनकी शादी तय कार्यक्रम के अनुसार 14 अप्रैल को हो रही है। 20 अप्रैल को नहीं है।’