नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी पहले ही मतदान के छठे चरण तक बहुमत के निशान (148) को पार कर चुकी है और जब तक सभी आठ चरणों के मतदान होंगे तब तक इसमें और संख्या जुड़ेगी. उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा में विश्वास जताया है.
ममता हारने वाले खिलाड़ी की तरह है- नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ‘हम वह पार्टी नहीं हैं जो यह कहे कि अगर हम जीते तो राजा हैं. हम हार जाए तो हम EVM को दोष दें. सीएम के चेहरे पर हार दिखाई दे रही है और उन्हें याद रखना चाहिए कि जब-जब वह चुनाव जीतीं तो आयोग को कभी दोषी नहीं ठहराया . वो हारने वाले खिलाड़ी की तरह है जो पहले ही अंपायर पर आरोप लगा रहा है.दूसरी ओर बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग चुनावों में ‘भाजपा का मुखपत्र’ बन गया था. सीएम ने दावा किया कि उन्हें और उनकी पार्टी को विपक्ष की तरह माना जाता था जिसे वह नहीं भूलेंगी. सीएम ने कहा, ‘वे बंगाल की रीढ़ तोड़ना चाहते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि अगर बंगाल बचता है और हम जीतते हैं … तो पूरा भारत भाजपा के खिलाफ एक साथ आएगा.’