सोमवार को शाम के सत्र में सोने के रेट में कुछ गिरावट आई। उसके बाद कीमत स्थिर रही। कल बाजार बंद होते समय एमसीएक्स पर सोना वायदा एक सप्ताह के निचले स्तर 54355 रुपये के करीब था, जबकि चांदी 0.23% बढ़कर 67,808 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले हफ्ते, फेड द्वारा 2023 में अधिक दरों में बढ़ोतरी के संकेत के बाद कुछ मुनाफावसूली के चलते सोना 55,000 से ऊपर उछल गया था। डॉलर इंडेक्स में गिरावट से सोने को समर्थन मिला।
आज तेज है सोने का भाव
मंगलवार को सोने की कीमत सुबह से ही उछाल पर है। विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर सोना 0.35 प्रतिशत बढ़कर 1,804 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था