खुनुवां/सिद्धार्थनगर भारत-नेपाल सीमा के खुनुवां बॉर्डर में खुनुवां कस्टम ने 14.376 किग्रा0 थाईलैंड का गांजा बरामद किया। इण्डो-नेपाल बार्डर खुनुवां की दो एजेंसियों खुनुवां चौकी पुलिस और एसएसबी से हुई बड़ी चूक हो गई, जिसको कस्टम खुनुवां ने चेकिंग के दौरान थाईलैण्ड का गांजा पकड़ा। वहीं अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद थाईलैंड गांजे की कीमत 14 करोड़ 37 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है। दो मेड इन थाईलैंड इलेक्ट्रिक गीजर के पार्ट्स निकालकर बहुत ही सफाई से छुपाकर 14 किलो 376 ग्राम मैरिजुआना गांजा रखें आयें थे। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति एहतेशाम और मोहम्मद राशिद दोनों ही केरल के रहने वाले थे। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति थाईलैंड में कार्यरत थे। काठमाण्डू से दिल्ली जा रही नेपाली बस से गांजा दोनों ब्यक्ति गीजर में छुपाकर ले जा रहे थे। वहीं कस्टम ने गांजा को जब्त कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया।