मऊ

खेल में घुसी राजनीति, धुरंधर चित… उद्घाटन करने नहीं आये डिप्टी सीएम, उत्पल राय को लगा झटका, चेयरमैन मनोज राय ने मौके पर लगाया चौका,वो भी हो गये कैच आउट


मऊ।बुधवार को राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने आ रहे सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कार्यक्रम ऐन वक्त पर रद्द हो गया,जिससे आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं राजनीति के धुरंधर कहे जाने वाले पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्पल राय को झटका लगा है।वहीं उप मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल आने के बाद उसे बदलवाकर अपने अस्पताल पर कार्यक्रम रखवाकर मौके पर चौक्का मारने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय भी कैच आउट हो गये हैं।ऐसे में जिला-जवार के लोग उप मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द होने की तह में जाने और असली वजह जानने के लिए बुधवार को दिन भर बेताब रहे।बताया जाता है कि राजनीति के महारथी कहे जाने वाले उत्पल राय ने राज्य स्तरीय खेल का आयोजन के बहाने पांच दिनों में डिप्टी सीएम और अन्य कद्दावर मंत्रियों को खेल के मैदान में उतार कर अपना राजनीति कद एक बार फिर साबित करने की कोशिश की थी और भाजपा की जिला इकाई सहित स्थानीय दिग्गजों को दरकिनार कर कैबिनेट में अपनी पकड़ साबित करने की योजना बनायी थी,जो स्थानीय नेताओं को नागवार लगी।शायद, यही वज़ह है कि खेल में राजनीति घुसने और राजनीति में भी राजनीति होने के चलते ऐसी नौबत उत्पन्न हो गयी और आयोजक औंधे मुंह गिर गये।मगर, उत्पल समर्थकों की मानें तो वे अपने जीवन में हार मानने वाली शख्सियत नहीं हैं और इन पांच दिनों में से किसी न किसी दिन उप मुख्यमंत्री या उससे बङी शख्सियत को खेल के मैदान में उतारकर यह साबित करेंगे कि राजनीति में पंखों से नहीं,हौसलों से उङान भरी जाती है।बहरहाल, इन पांच दिनों में जनपद की राजनीति में आगे-आगे क्या-क्या होगा?यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।मगर,जिस मऊ के सांसद-विधायक निर्वाचित होने के बाद से एक जमाने से जेल में ही अपना ठिकाना बनाये हुए हैं।ऐसे मऊ में उत्पल राय जैसे दिग्गज नेताओं की सख्त जरूरत महसूस की जाती है।