लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट स्थित शास्त्री पुल से मंगलवार को गंगा में कूदने वाले अनिल यादव २० वर्षीय का शव गंगा में बुधवार को उतराया मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाय। मृतक के पिता छविनाथ यादव अपने परिजनों के साथ पहुंचे शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे। गाजीपुर के नोनहरा के रहने वाले छविनाथ कुछ साल पहले बच्चों को पढ़ाने के लिए लालपुर गोइठहा में रहने लगे। अनिल इस पिछले साल इंटर की परीक्षा उतीर्ण किया था।और पांडेयपुर स्थित एक कोचिंग से एसएससी की तैयारी कर रहा। छोटी बहन अंजलि भी पढ़ाई करती हैं। अनिल की मौत के बाद मां आशा का रो रोकर हालत खराब हो गया। अनिल पढ़ाई करने में अच्छा था,लेकिन बीते कुछ महीने से पढ़ाई में कम रुचि रखने लगा। इसके साथ ही घर में बातचीत करना कम कर दिया। मंगलवार सुबह अच्छे नास्ता करने बाद साइकिल से घर से निकला।जबकि उसके पहले स्कूटी से जाता था।बेटे की मौत से क्षुब्ध होकर सिर्फ छविनाथ कह रहे थे कि बड़े हसरत से अधिकारी बनाने का सपना पाल रखा था।जिसे अनिल ने खत्म कर दिया। ऐसी उम्मीद उससे नहीं थी। अनिल के साथ पढऩे वाले कुछ छात्र भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे। वह सब भी उसकी हरकतों में परिवर्तन होना बताया।