वाराणसी

नगरमें एक ही रात तीन स्थानोंपर लाखोंकी चोरी


चोरों ने लंका में पंचमुखी हनुमान, आदमपुरमें दूकान और मण्डुवाडीहमें कार को बनाया निशाना, पुलिस निष्क्रिय
हौसला बुलन्द चोरो ने लंका में पंचमुखी हनुमान जी का मुकुट आदमपुर में दूकान और मंण्डुवाडीह में खड़ी कार को उड़ा दिया। ये घटना मंगलवार की रात्रि में हुई प्रात: चोरी की घटना की जानकारीहोने पर भुक्त भोगी पुलिस को लिखित तहरीर दे दी। जानकारीके अनुसार लंका थाना क्षेत्र के नैपुरा कला गांव में पंचमुखी हनुमानजी का मंदिर है। प्रतिदिनके भाति मंगलवार की रात्रि में दर्शन पूजन करने के बाद लोग मंदिर का ताला बन्द कर दिया। रात्रि में चोरोने मंदिर का ताला तोड करअन्दर घुस गये और हनुमान जी का मुकुट उड़ा दिया। प्रात: आसपास के लोग मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे तो ताला टूटा और हनुमान जी का मुकुूट गायब देखकर सन रह गये घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की वहां भारी भीड़ जुट गयी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना कीजांच पड़ताल की। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि पुलिस रात्रिमें गश्त नहीं करती है। जिससे चोरो के हौसला बुलन्दहैइसी क्रम में आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया निवासी धमेन्द्र कुमार का आदमपुर पुलिस चौकी स्थित दिवानगंज के पास ब्रेड का होलसेल की दूकानहै। रात्रि में चोर दूकान का ताला तोड़कर अन्दर घुस गये और बिक्री का रखे हजारों रूपये नकद समेटकर चलते बने। प्रात: दूकान खोलने पहुंचे धमेन्द्र ताला टूटा और बिक्री कारखा नकदी गायब था। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मीरा नगर कालोनी निवासी अभिवन सिंहमंगलवार की रात्रि में घर के सामने खड़ी ब्रेजा कार को चोरों ने उड़ा दिया। प्रात: कार गायब देख अभिवन का होश उड़ गया।