वाराणसी

गंभीर, महिला अपराधों में करें प्रभावी पैरवी,न हो लापरवाही


लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण और दोषसिद्धि दर बढ़ाये– डीएम

वाराणसी जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि गंभीर व महिला अपराधों प्रभावी  पैरवी करे पाक्सो पर विशेष ध्यान दें।लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण, दोषसिद्धि दर में वृद्धि और गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने  कहा कि अभियोजन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री  सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।  उन्होंने अधिकारियों और अधिवक्ताओं को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक मामलों में दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी की जाए। डीएम ने विशेष रूप से गंभीर प्रकृति के मामलों और महिला अपराधों में संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ प्रभावी पैरवी की जाय।
उन्होंने पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों में विशेष ध्यान देने और हर स्तर पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अभियोजन अधिकारियों से कहा कि समस्त कार्यवाही E-Prosecution पोर्टल पर समय से अपलोड की जाए।साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि एससी/एसटी मामलों में सुलह हो रही है तो compensation की धनराशि नियमानुसार वापस कराई जाए। डीएम ने कहा कि अभियोजन की प्रक्रिया को गंभीरता से लें ताकि न्यायिक प्रणाली में जनता का विश्वास और मजबूत हो सके।