पटना

गया ओटीए से देश को मिले 20 सैन्य अधिकारी


गया। अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया का ड्रिल स्क्वायर अपनी 19वीं पासिंग आउट परेड के अवसर पर पेशेवर सैन्य वैभव एवं आकर्षण से सरोबार था। इस पासिंग आउट परेड में स्पेशल कमीशन आफिसर क्रमांक 46 के 20 जेंटलमैन कैडेट अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया। स्पेशल कमीशन आफिसर में असम रायफल के 9 कैडेटों ने भी कमीशन प्राप्त किया।

वहीं 60 जेंटलमैन कैडेट टेक्निकल एंट्री स्कीम क्रमांक 43 के जेंटलमैन कैडेट अपना एक वर्षीय बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर तकनीकी शिक्षा हेतु देश के विभिन्न सैन्य संस्थानों जैसे मिलीट्री कालेज आफ इलेक्ट्रानिक्स एंड मैकनिकल इंजीनियरिंग सिकंदराबाद, मिलीट्री कालेज आफ टेलिकम्यूनिकेशन्स इंजीनियरिंग मउ एवं कालेज आफ मिलीट्री इंजीनियरिंग पुणे से इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के लिए गए।

जेंटलमैन कैडेट द्वारा प्रस्तुत सैन्य पारंपरिक सौम्य मनोहर ड्रिल की छटा इस ण को महत्वपूर्ण थी। लेफ़्टिनेंट जनरल जीएवी रेडडी, शौर्यचक्र, विशिष्ट सेवा मेडल समादेशक, अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया इस मनोरम अवसर के निरीक्षण अधिकारी सह मुख्य अतिथि रहे। कैडेटस के निरीक्षण अधिकारी को एक शानदार मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी गई।

निरीक्षण अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट को पुरस्कृत किया। एससीओ कोर्स में सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले एकेडमी कैडेट एडजुड़ेट गुरूमयुम कैनेडी शर्मा को रजत पदक से सम्मानित किया गया। वसंत सत्र 2021 के प्रशिक्षण काल में सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु कंपनी गुरेज को प्रतिष्ठित चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर प्रदान किया गया।