-
-
- 60 में 43 बेड जुड़ा आक्सीजन लाईन से
- एएनएम वर्क स्टेशन बैग का वितरण
-
गया। जयप्रकाश नारायण अस्पताल में जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन करते हुए कहा कि भविष्य में जिला स्वास्थ्य समिति गया चिकित्सा तथा सेवा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा। उन्होंने इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सकों, कर्मियों सहित सिविल सर्जन एवं डीपीएम स्वास्थ्य के कार्यों की सराहना की।
जिला पदाधिकारी द्वारा आज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में आक्सीजन पाइप लाइन सप्लाई का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसरपर उन्होंने बताया कि जेपीएन अस्पताल के 60 बेड में से 43 बेड पर आक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से आक्सीजन की आपूर्ति मरीजों को कर दी गयी है। इस आक्सीजन पाइपलाइन के संस्थापन में मंत्र, द कुम्बल फाउंडेशन, आईआईएच एवं करुणोदया फाउंडेशन द्वारा मुख्य सहयोग दिया गया है।
वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था द्वारा कोविड-19 के इलाज, बचाव एवं सुरक्षा हेतु आज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 10 लीटर क्षमता वाले 35 आक्सीजन कंसंट्रेटर, सेमी फाउलर के 15 बेड, 180 पीपीई किट, 450 एन-95 मास्क, 450 सैनिटाइजर, 450 ग्लब्स, 10 फ्लोर क्लीनर, 10 आक्सीमीटर तथा 05 थर्मामीटर जिला पदाधिकारी द्वारा जेपीएन अस्पताल को उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था को आक्सीजन कंसंट्रेटर तथा अन्य उपकरणों को उपलब्ध कराने हेतु धन्यवाद दिया।
जयप्रकाश नारायण अस्पताल में आज कार्यक्रम आयोजित कर एएनएम वर्क स्टेशन बैग का वितरण जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित एएनएम के बीच किया गया। यह स्मार्ट बैग डिस्टिक मिनिरल फंड योजना के तहत सभी एएनएम को उपलब्ध कराया गया है। इस बैग में मेडिसिन, उपकरण, ब्लड प्रेशर मापने वाली मशीन, शुगर लेवल मापने वाली मशीन, परिवार नियोजन संबंधित सुई तथा टेबलेट, आयरन टेबलेट सहित अन्य दवा तथा उपकरण उपलब्ध है।
यह बैग शिशु एवं महिलाओं के कल्याण हेतु समर्पित है। एएनएम वर्क स्टेशन बैग का वितरण करते हुए जिला पदाधिकारी ने उपस्थित एएनएम से कहा कि यह बैग आपकी पहचान है। इस बैग में शिशु एवं गर्भवती माताओं/अन्य महिलाओं के इलाज, टीकाकरण, परिवार नियोजन से संबंधित दवा, सुई एवं अन्य इलाज से संबंधित उपकरण संधारित है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि गया जिला में पहली बार इस प्रकार का आकर्षक एवं उपयोगी बैग दिया जा रहा है, जिससे आपकी कार्यक्षमता एवं आपके स्मार्टनेस में इजाफ़ा होगा। यह बैग दवा एवं उपकरणों को वर्षा से बचाएगा। इस बैक के द्वारा आपकी पहचान बनेगी। इस बैग को देखकर दूर से ही लोग पहचान लेंगे की एएनएम दीदी आ रही है।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं अन्य लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सेवा देने तथा टीकाकरण के प्रति आप संवेदनशील रहेंगी, यह मेरी शुभकामना है। इस अवसरपर सिविल सर्जन डा केके राय ने कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा डिस्टिक मिनिरल फंड योजना अंतर्गत 1000 बैग सभी एएनएम को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जिला स्वास्थ्य समिति गया का यह एक उत्तम प्रयास है, जिसके माध्यम से हम ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में लोगों को और अधिक अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा पाएंगे। इस अवसर पर डीपीएम स्वास्थ्य निलेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभू नाथ झा सहित अन्य चिकित्सक, एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।