पटना

गया: मगध सुपर 30 का छात्र कुणाल बनेगा एसडीएम


      • उत्तर प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा में इक्कीसवीं रैंक हासिल किया
      • कुणाल मगध सुपर 30 के प्रथम बैच का है छात्र

गया। मगध सुपर 30 का छात्र कुणाल ने उत्तर प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा में इक्कीसवीं (21) रैंक हासिल किया है। पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री अभयानंद के मार्गदर्शन में गुरुकुल परंपरा के तहत वर्ष 2008 से समाज के सहयोग से संचालित मगध सुपर 30 के प्रथम बैच का छात्र कुणाल है। कुणाल ने एनआईटी, राउरकेला से सिविल ब्रांच से बीटेक किया। कुणाल केंद्र सरकार की जल शक्ति मंत्रालय की एजेंसी डब्ल्यू ए पी सी ओ एस में साढ़े तीन साल तक नौकरी की।

कुणाल का कहना है कि उसका लक्ष्य सिविल सेवा क्रैक करना था। इसलिए 2017 में नौकरी से इस्तीफा दे दिया। कुणाल ने बताया कि बुधवार की रात यूपी सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। कुणाल के अनुसार उसने अपने माता-पिता क्रमशः बच्ची देवी और कमला कांत सिंह को सबसे पहले यूपीपीसीएस रिजल्ट की जानकारी दी।

कुणाल के अनुसार उसके जीवन में प्रथम बदलाव की शुरुआत करने में अहम भूमिका निभाने वाला मगध सुपर 30 प्रबंधन और मार्गदर्शक श्री अभयानंद को अपनी सफलता से अवगत कराते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। कुणाल बिहार के छपरा जिले के मशरख थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया का रहने वाला है।

मगध सुपर 30 के मार्गदर्शक श्री अभयानंद, शिक्षक वशिष्ठ नारायण सिंह उर्फ बीएन सिंह, ब्रजबिहारी शर्मा,प्रमोद कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार, पटना के गणित के शिक्षक पंकज कुमार, संरक्षक गीता कुमारी,उषा डालमिया, डा कौशलेंद्र प्रताप सिंह, डा अनूप केडिया, अध्यक्ष अखौरी निरंजन प्रसाद, सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष लालजी प्रसाद,सह सचिव अर्जुन यादव सहित कई अन्य ने कुणाल की सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।