पटना

मुजफ्फरपुर में 80 लाख की विदेशी सिगरेट के साथ दो गिरफ्तार


मुजफ्फरपुर। डीआरआई ने 80 लाख से अधिक के विदेशी सिगरेट का कन्साइनमेंट पकड़ा है। चम्पारण के चकिया टॉल प्लाजा पर वाहन जांच के दौरान एक कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली गयी तो विदेशी सिगरेट बरामद हुई। कार्रवाई के दौरान मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि म्यांमार से गुवाहाटी होते हुए बिहार से यूपी भेजा जा रहा था कन्साइनमेंट। लेकिन डीआरआई टीम को इसकी गुप्त सूचना मिली। जिसके आधार पर कार्रवाई कर मुजफ्फरपुर में इसे जब्त कर लिया गया। चम्पारण के चकिटा टोल प्लाजा पर डीआरआई मुजफ्फरपुर के अधिकारियों ने प्रतिबंधित बस्तुओं से लदे ट्रक को रोककर जब तलाशी ली तो महंगे ब्रांड का सिगरेट मिला।

डीआरआई ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत सारे माल को जब्त कर लिया है। साथ ही गिरफ्तार दो व्यक्तियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। डीआरआई की टीम अब सिंडिकेट के सरगना तक पहुंचने को लेकर कार्रवाई करने में जुट गयी है।