पटना

गया: सीएमजी की बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश


3721 व्यक्तियों को दिया गया टीका

गया। जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड 19 संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षासे संबंधित सीएमजी की बैठक में मुख्य रूप से कोरोना टेस्टिंग, कोरोना टीकाकरण, कन्टेनमेंट जोन की व्यवस्था, आक्सीजन की उपलब्धता,  पल्स आक्सीमीटर का वितरण, जिला नियंत्रण कक्ष के प्राप्त होने वाली काल की समीक्षा, टीका एक्सप्रेस के परिचालन की समीक्षा, ब्लैक फंगस संक्रमण की समीक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक निदेश दिए गए।

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा टीकाकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि वैक्सीनेशन एक्सप्रेस में एक-एक कर्मी रहेंगे, जो वाहन के मूवमेंट सहित अन्य प्रतिवेदन भी तैयार करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सैंपल कलेक्शन हर हाल में 24 घंटे के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिाकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वैक्सीनेशन एक्सप्रेस के माध्यम से लगाए गए टीका संबंधित प्रतिवेदन अलग रखना सुनिश्चित करेंगे ताकि वैक्सीनेशन एक्सप्रेस से लगाए गए टीका की गणना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने आरटीपीसीआर सैंपल कलेक्शन पर विशेष ध्यान देने को निर्देश दिया। जिले में आज कुल 3721 व्यक्तियों को टीका दिया गया, जिनमें प्रथम डोज 1767 तथा द्वितीय डोज 1954 व्यक्तियों ने लिया है।

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में जलजमाव को रोकने हेतु अधीक्षक एएनएमएमसीएच तथा स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि जलजमाव वाले क्षेत्र में नाला का निर्माण शीघ्र करावे ताकि पानी की निकासी हो सके। जिला पदाधिकारी ने जल निकासी के लिए एक अलग से पंपसेट की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रहे कि वार्ड में पानी ना जा पाए इसके लिए तैयारी अभी से ही कर ले। अधीक्षक एनएमसीएच ने बताया कि एनएमसीएच में कुल 57 कोविड-19 के मरीज भर्ती हैं तथा 3 नए मरीज आज भर्ती हुए हैं। 149 बेड अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में खाली है।

बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि आज स्कूल 4982 व्यक्तियों का सैंपल जांच किया गया जिनमें रैपिड एंटीजन द्वारा 3710, ट्रूनेट द्वारा 125 तथा आरटीपीसीआर द्वारा एक 1147 शामिल है। डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में कुल 11 मरीज भर्ती हैं तथा अनुमंडलीय अस्पतालमें 5 मरीज भर्ती हैं। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा अन्य कोषांगों द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत समीक्षाकी गई।

बैठकमें नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, एएसपी, सहायक समाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, निदेशक, डीआरडीए, एसीएमओ, डीपीओ आईसीडीएस, जिला नजारत उप समाहर्त्ता, जिला पंचायत राज पदा., जिला जन संपर्क पदा. डीपीएम स्वास्थ्य, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण सहित अन्य पदा. उपस्थित थे।