Latest News नयी दिल्ली पंजाब बिजनेस राष्ट्रीय

गर्मी का गेहूं की फसल पर पड़ रहा असर, पंजाब में चार क्विंटल प्रति एकड़ तक गिर रही पैदावार


चंडीगढ़, । पंजाब में गर्मी का असर गेहूं की फसल पर भी हो रहा है। राज्‍य में तापमान में वृद्धि के साथ ही गेहूं की पैदावार भी प्रभावित हो रही है। पिछले 15 दिनों से तापमान में लगातार वृद्धि के कारण गेहूं के दाने सिकुड़ रहे हैं। इस कारण गेहूंंकी पैदावार कम होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। जिन किसानों ने गेहूं की कटाई कर ली है, उनका कहना है कि गेहूं की प्रति एकड़ चार क्विंटल तक पैदावार कम हो रही है।

14 साल बाद अप्रैल में तापमान चल रहा सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा

किसानों के अनुसार इस बार प्रति एकड़ 22 क्विंटल की बजाय 18 क्विंटल ही पैदावार हो रही है। पैदावार की कमी को देखते हुए केंद्रीय कृषि मंत्रालय की टीम पंजाब का दौरा कर सकती है। इसकी सूचना पंजाब सरकार को दे दी गई है, लेकिन अभी उनके दौरे की तारीख और एजेंडा नहीं आया है।

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के विज्ञानी डा. केके गिल के अनुसार अप्रैल के पहले दस दिन में इस बार तापमान सामान्य से आठ से 11 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा है। आगामी दिनों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। अप्रैल महीने में इतना तापमान कभी नहीं हुआ है।