पटना (आससे)। बिहार में गांधी जयंती के मौके पर चलाए गए कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत 26 लाख 40 हजार 621 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह आंकड़ा रात आठ बजे तक कोविन पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका था। सुबह सात बजे से ही पूरे राज्य में टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गयी।
राज्य में कुल 14,887 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया। देर रात तक कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत दिए गए कोरोना टीका को कोविन पोर्टल पर इंट्री करने की प्रक्रिया जारी रही। इसके पूर्व 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर आयोजित कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत राज्य में 33 लाख व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया था। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से लेकर विभाग के वरीय अधिकारी तक विभिन्न जिलों के टीकाकरण केंद्रों पर गए और अभियान के सुचारू रुप से संचालन की निगरानी की और वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय फतुहा व बाढ इलाके में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को देखा। जबकि विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हाजीपुर के घोसवर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल का निरीक्षण किया। वहीं, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बिहटा व आरा में टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण कार्यो की जानकारी ली। श्री सिंह ने बताया कि बिहटा में बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों में टीका लेने के लिए कतारबद्ध थे।
कोविन पोर्टल के अनुसार राज्य में अबतक 5,70,66,648 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया जा चुका है। इनमें 4,49,77,833 व्यक्तियों को कोरोना टीका का पहला डोज दिया जा चुका है जबकि 1,20,88,815 व्यक्तियों को कोरोना टीका का दूसरा डोज दिया जा चुका है।
राज्य में कोरोना टीकाकरण महा-अभियान के तहत अबतक पटना में सर्वाधिक 1,79,948 को कोरोना टीका दिया गया जबकि शिवहर में सबसे कम 10,853 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया। वहीं, पूर्वी चंपारण में 1,03,544, मुजफ्फरपुर में 1,01,317, मधुबनी में 85,982, दरभंगा में 1,16,429, सारण में 99,287, गया में 87,142, समस्तीपुर में 1,21,380, सीवान में 68,274, पश्चिमी चंपारण में 81,414, पूर्णिया में 1,22,744, वैशाली में 97,459, भागलपुर में 1,25,651, नालंदा में 99,490, रोहतास में 77,070, सीतामढ़ी में 56,954, बेगूसराय में 76,823, कटिहार में 83,812, भोजपुर में 42,733, गोपालगंज में 1,10,959, औरंगाबाद में 69,239, अररिया में 61,685, सुपौल में 44,948, नवादा में 35,872, बांका में 31,011, बक्सर में 55,843, मधेपुरा में 54,941,सहरसा में 47,555, कैमूर में 56,599, जमुई में 43,114, मुंगेर में 26,749, खगडिया में 45,186, किशनगंज में 32,939, जहानाबाद में 29,856, लखीसराय में 26,349, अरवल में 13,279, शेखपुरा में 16,172 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया।