- Mundra Port Drugs Seizure: एनआईए की ओर से ड्रग्स मामले की त्वरित जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ये ड्रग्स ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह से मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंची थी.
Mundra Port Drugs Seizure: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) से बरामद ड्रग्स (Drugs Seizure) मामले में आज बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने आज इस संबंध में राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पांच जगहों पर छापेमारी की है. मुंद्रा बंदरगाह से 2,988 किलोग्राम मादक पदार्थ (Drugs) जब्त होने के मामले की जांच एनआईए ने 6 अक्टूबर को अपने हाथ में ली थी.
ईरान के अब्बास बंदरगाह से मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंची थी ड्रग्स
गृह मंत्रालय के एक आदेश के मुताबिक, एनआईए ने मचावरम सुधाकरन, दुर्गा पीवी गोविंदराजू, राजकुमार पी और अन्य के खिलाफ आईपीसी, एनडीपीएस अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी थी. मामला दर्ज होने के बाद इसकी त्वरित जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ये ड्रग्स ईरान के अब्बास बंदरगाह से मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंची थी.