Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में पेट्रोल से भी महंगी बिक रही चीनी,


इस्लामाबाद। कर्ज लेकर अपनी जरूरतें पूरी करने वाले पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है और लोग त्रहि-त्रहि कर रही है। खाने-पीने की चीजों में तो जैसे आग लगी हुई है। चीनी की कीमत आसमान छूती जा रही है। यह पेट्रोल से भी ज्यादा महंगी हो गई है। देश में चीनी 150 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है, जबकि पेट्रोल के दाम 146 रुपये प्रति लीटर है। इमरान खान सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 8.14 रुपये प्रति की वृद्धि की। सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा है कि सरकार ने एक और पेट्रोल बम फोड़ दिया है।

जियो न्यूज के अनुसार, सरकार के आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर काबू पाने के आश्वासन के बावजूद चीनी विभिन्न शहरों में 150 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। पेट्रोल का दाम बढ़कर 145.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेशावर के थोक बाजार में चीनी की कीमत में आठ रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है। चीनी विक्रेता संघ के अध्यक्ष ने कहा कि थोक में चीनी 140 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जबकि खुदरा बाजार में इसकी कीमत 145 से 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि देश में आटा, तेल, दालें समेत खाने-पीने की तकरीबन हर चीज काफी महंगी हो गई है।