News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गुरुग्राम-फरीदाबाद में बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा, हरियाणा में एक्टिव केस फिर 1100 के पार


चंडीगढ़। हरियाणा में धीरे-धीरे बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच फिर से एक्टिव केस 1100 के पार हो गए हैं। इनमें से 868 मरीज गुरुग्राम जिले तो 188 मरीज फरीदाबाद में हैं। प्रदेश में पिछले सप्ताह जहां रोजाना 50 के आसपास मरीज मिल रहे थे, अब इनकी संख्या पांच गुणा बढ़कर 250 पर पहुंच गई है।

दैनिक संक्रमण दर 4.18 प्रतिशत पर पहुंच गई है। गुरुग्राम में दैनिक संक्रमितों का आंकड़ा 200 के नजदीक पहुंच गया है। इससे चिंतित स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि संक्रमित क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाई जाए। पिछले सप्ताह तक आधा हरियाणा कोरोना संक्रमण से मुक्त था, जबकि अब चार जिलों दादरी, महेंद्रगढ़, सिरसा और हिसार ही ऐसे बचे हैं जहां फिलहाल कोई मरीज नहीं है।

मंगलवार को प्रदेश में 249 नए संक्रमित मिले। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 196, फरीदाबाद में 40, सोनीपत में चार, पंचकूला में तीन, झज्जर में दो और कैथल, रोहतक, अंबाला, करनाल में एक-एक मरीज मिला। कोरोना के खिलाफ सुरक्षा चक्र को मजबूत करने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। अब 18 आयु वर्ग को बूस्टर डोज की शुरुआत होने से वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ रहा है।

मंगलवार को 41 हजार 410 लोगों ने कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच पहना जिनमें 6455 लोगों को बूस्टर डोज लगी। इसके अलावा 11 हजार 821 ने पहली डोज और 23 हजार 134 ने दूसरी डोज लगवाई। अभी तक प्रदेश में चार करोड़ 22 लाख 85 हजार 304 लोग कोरोना के खिलाफ सुरक्षा कवच पहन चुके हैं। इनमें 2 करोड़ 32 लाख 50 हजार 348 पहली डोज, एक करोड़ 86 लाख 95 हजार को दूसरी और तीन लाख 35 हजार को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है।