, चंडीगढ़। हरियाणा में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली संकट गहरा गया है। अगले कुछ दिनों तक बिजली संकट के कम होने के आसार नहीं हैं। प्रदेश की तीन बिजली उत्पादन इकाइयों ने अचानक काम करना बंद कर दिया और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) से भी हरियाणा को अपनी बिजली का पूरा हिस्सा नहीं मिल रहा है।
हरियाणा के साथ हुए समझौते के मुताबिक अदानी ग्रुप ने अभी तक राज्य को बिजली देनी आरंभ नहीं की है। नतीजतन राज्य में बिजली उत्पादन, उपलब्धता और वितरण को लेकर गंभीर स्थिति बन गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली की कमी को गंभीरता से लेते हुए बिजली मंत्री रणजीत चौटाला व बिजली सचिव पीके दास को संकट से निपटने के त्वरित प्रयास करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री रविवार को करीब आधा दर्जन कार्यक्रमों में व्यस्त रहे, लेकिन बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर वह अधिकारियों को फोन पर आदेश देते रहे। उम्मीद की जा रही है कि अदानी ग्रुप की ओर से हरियाणा को 1424 मेगावाट बिजली जल्द मिल जाएगी। तब तक हरियाणा पावर एक्सचेंज से महंगी बिजली खरीदकर प्रदेश की जनता को देगा।