नूंह हिंसा में आया था नाम
विश्व हिंदू परिषद द्वारा 31 जुलाई को नूंह में आयोजित की गई जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद भी इसमें मोनू मानेसर का नाम सामने आया था। कहा गया था कि इस यात्रा से पहले वीडियो जारी कर मोनू मानेसर ने इसमें शामिल होने की बात की थी। इसके साथ ही भड़काऊ बातें भी कहीं थीं जिसके बाद हिंसा भड़की।
नासिर-जुनैद हत्याकांड में भी पुलिस को है तलाश
मोनू मानेसर की तलाश अलवर के नासिर-जुनैद हत्याकांड में राजस्थान पुलिस को भी है। नासिर-जुनैद को कार में जिंदा जला दिया गया था। जानकारी के अनुसार इस मामले में राजस्थान पुलिस ने उसे आरोपित बनाया है। इसी केस के सिलसिले में जब एक बार राजस्थान पुलिस मोनू को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो उसे स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा था।