News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

करनाल में किसानों का धरना होगा खत्म, सरकार ने मानी ये मांगें,


  • करनाल: हरियाणा (Haryana) के करनाल में किसानों का चल रहा विरोध प्रदर्शन (Farmers prtoest in Karnal) अब खत्म होने जा रहा है। किसान नेताओं और प्रशासन के बीच चली लंबी बातचीत के बाद शनिवार को किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और हरियाणा सरकार में अपर मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को हुई लाठीचार्ज की घटना की न्यायिक जांच की जाएगी और इसकी निगरानी हाईकोर्ट के रिटायर जज द्वारा की जाएगी जो एक महीने में अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।

एसडीएम रहेंगे छुट्टी पर

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि जांच के दौरान एसडीएम आय़ुष सिन्हा छुट्टी पर रहेंगे। देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक किसान सतीश काजल के परिवार के दो सदस्यों को स्वीकृत पदों पर डीसी दर से नौकरी का मुआवजा दिया जाएगा। इस दौरान अपर मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने कहा, ‘किसानों को हम अपना भाई मानते हैं, कृषक समाज के लिए हमारा खास सम्मान है.. एक सम्मानजक समझौता हुआ है, इसलिए इस बात कि भी मैं घोषणा करना चाह रहा हूं कि इकट्ठे बैठकर बहुत ही अच्छे वातावरण में, सम्मानजक तरीके से हमारा समझौता हुआ है।’