News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गुरेज सेक्टर में एलओसी के नजदीक सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त; पायलट की मौत, को-पायलट घायल


श्रीनगर, : उत्तरी कश्मीर के जिला बांडीपोरा के गुरेज के तुलैल इलाके में शुक्रवार दोपहर को सेना का एक चीता हेलीकाप्टर गुजरान नाले के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरेज घाटी के गुजरान नाले हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही वहां बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। हेलीकाप्टर में सवार पायलट और को-पायलट को बाहर निकला गया। लेकिन पायलट की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। को-पायलट की हालत अभी स्थिर है।

एसडीएम गुरेज ने बताया कि दुर्घटना के बाद से सेना के हेलीकाप्टर से संपर्क टूट गया था। वहीं रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरेज सेक्टर के बरौम इलाके में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सुरक्षाबलों का दल हेलीकाप्टर के पायलट व को-पायलट के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं। बचाव दल पहुंच भी गया, लेकिन पायलट को बचाया नहीं जा सका। इसकी पुष्टि आधिकारिक रूप से हो गई है।

आपको बता दें कि यह हादसा नियंत्रण रेखा के नजदीक गुरेज सेक्टर में हुआ। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि नियंत्रण रेखा के नजदीक जब सेना का ये हेलीकाप्टर गश्त लगा रहा था, उसमें अचानक से तकनीकी खराबी आ गई। बर्फीला इलाका होने की वजह से इमरजेंसी लेंडिंग नहीं हो सकती थी। लिहाजा पायलट व को-पायलट संपर्क टूटने से पहले हेलीकाप्टर से सुरक्षित निकल गए थे। इसके बाद हेलीकाप्टर गुजरान नाले में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।