श्री मुकन्द गोपाल सेवा संस्थान के तत्वावधान में गुसाई श्री वि_ïलनाथ जी का त्रिदिवसीय प्राकटय महोत्सव छ: जनवरी से आयोजित किया गया है। कोरोना संकट के कारण चरणटधाम के लिए निकलने वाली वैष्णवों की पदयात्रा इस बार स्थगित कर उसके स्वरूप में बदलाव किया गया। इस बार महोत्सव का शुभारभ गुसाई वि_ïलनाथ की छवि की शोभयात्रा निकालकर किया जायेगा। शोभायात्रा भी मंदिर कीपरिक्रमा पुन: मंदिर आ जायेगी। जबकि सात एवं आठ जनवरी के सभी कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए चुनार स्थित चरणाटधाम में होगा। यह जानकारी षष्ठïपीठ युवराज गोस्वामी प्रियेन्द्रु बाबा ने मंगलवार को चौखम्भा स्थित षष्ठïपीठ गोपाल मंदिर में पत्रकारों को देतेहुए बतायाकि इस अवसर पर संकीर्तन सत्संग, परिक्रमा, श्री गिररिाज जी का दुग्धाभिषेक एवं ब्रज चौरासी कोस लीली परिक्रमा सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठïान सम्पन्न होंगे। महोत्सव पर स्मारिका जंग विमोचन होगा वहीं विद्वानों का प्रवचन और षष्ठïपीठाधीश्वर गोस्वामी श्याम मनोहर महाराज का आशीवर्चन होगा।