नई दिल्ली, गूगल(Google) ने अपनी मैसेजिंग सर्विस- Google Hangouts को बंद कर दिया है। अब गूगल वर्कस्पेस यूजर्स इसके बजाय गूगल के डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप- Google Chat का इस्तेमाल कर सकते है। सरल शब्दों में कहें तो Google Hangouts को Google Chat से रिप्लेस किया गया है।
2013 में Google Hangouts की हुई शुरुआत
गूगल ने Google Hangouts की शुरुआत 2013 में Google+फीचर के रूप में की थी। यह सर्विस बंद हौने के अंतिम चरण में है, इसलिए गूगल ने इसे Google Play Store और App Store से हटा दिया है। हालांकि जिन एंड्रॉयड यूजर्स ने इस ऐप को पहले से डाउनलोड कर रखा है, वह उसे इंस्टॉल किए गए ऐप के लिस्ट में देख पाएंगे। वहीं नए यूजर्स के साथ-साथ जिन लोगों ने इसे डाउनलोड नहीं किया, उन्हें भी Google Hangouts नहीं दिखाई देगा।