नई दिल्ली, । राष्ट्र ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर रविवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। इस अवसर पर देश-विदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण अवसर पर कहा, ‘देश के लोग आखिरकार यह संतोष महसूस कर रहे हैं कि नेताजी के योगदान को वह मान्यता दी जा रही है, जिसके वह इस सरकार के तहत हकदार हैं।’
प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक फैसला लिया
अमित शाह ने कहा कि यह प्रतिमा आने वाली पीढि़यों को कई वर्षों तक शौर्य, राष्ट्रभक्ति और बलिदान के लिए प्रेरित करती रहेगी क्योंकि यह सिर्फ ग्रेनाइट से बनी प्रतिमा नहीं होगी बल्कि देश के करोड़ों लोगों के मन में नेताजी के प्रति भावनाओं की अभिव्यक्ति होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक और ऐतिहासिक फैसला लिया है कि गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी से ही प्रारंभ हुआ करेंगे। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मातृभूमि के लिए नेताजी का अतुलनीय बलिदान, तप और संघर्ष हमेशा देश का मार्गदर्शन करता रहेगा।