- नई दिल्ली, । देशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए आज (मंगलवार) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति मातृभाषा और राजभाषा के समन्वय में ही निहित है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित ‘हिंदी दिवस समारोह’ में कहा कि भारत की सफलता का एक बड़ा कारण मातृभाषा और राजभाषा को महत्व देने से मिली। हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है, सबका इतिहास अलग-अलग भाषोओं में लिखा गया है।
केंद्रीय मंत्री अमिता शाह ने कहा,
भाषा मनोभाव व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है। हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना व राष्ट्रीय एकता का मूल आधार होने के साथ-साथ प्राचीन सभ्यता व आधुनिक प्रगति के बीच एक सेतु भी है। मोदी जी के नेतृत्व में हम हिंदी व सभी भारतीय भाषाओं के समांतर विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध है। हिंदी दिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूँ कि मूल कार्यों में अपनी मातृभाषा के साथ राजभाषा हिंदी का उत्तरोत्तर प्रयोग करने का संकल्प लें। मातृभाषा व राजभाषा के समन्वय में ही भारत की प्रगति समाहित है। आप सभी को ‘हिंदी दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।