नेचुरल गैस के अधिकतम इस्तेमाल के लिए सभी वार्डों में चौपाल लगाएगी गेल इण्डिया
स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल ने सर्किट हाउस में बुधवार को गेल, पीडब्ल्यूडी, जलकल एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर में आये दिन उत्त्पन्न हो रही सड़क समस्याओं को लेकर समीक्षा की एवं सड़कों की आये दिन हो रही खुदाई को लेकर सामंजस्य बैठाने का उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया। सड़कों के खुदे होने का नगर निगम व लोक निर्माण विभाग द्वारा गेल इंडिया के ऊपर ठीकरा फ ोड़ा तो गेल के डीजीएम गौरी शंकर मिश्र ने बताया कि जिन सड़कों को गेल ने गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदा था उनकी मरम्मत के लिए विभागों को भुगतान कर दिया गया है सामंजस्य के अभाव में कार्य नही हो पा रहा है। गैस पाइप लाइन डालने के उपरांत जिन स्थानों पर सड़के फूल रही है इसके लिए नगर निगम व पीडब्ल्यूडी व गेल के अधिकारी दोनों विभागों से अपनी अपनी सड़कों के नक्से पर सड़कों की अद्यतन स्थिति से स्पष्ट करें, साथ ही गेल के अधिकारियों को एक ओर से योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा, छतिग्रस्त स्थानों के मौके पर निरीक्षण करने को मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने पीडब्ल्यूडी व नगर निगम को निर्देश दिया,गीता नगर कालोनी हुकुलगंज एवं कांशीराम आवास में जनता को पानी न मिलने के जलकल को लताड़ लगाई और हुकुलगंज में पेयजलापूर्ति के लिए सड़क खोदने हेतु एनओसी के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया, गेल ने बताया कि अभी तक वाराणसी में चार हजार लोगों ने ग्रीन गैस का इस्तेमाल शुरू किया है, तीन वर्षों में इतने कम उपभोक्ताओं को लेकर अधिकारियों को ठीक ढंग से गेल का प्रचार प्रसार न करने की बात कही और कहा कि आगामी दिनों में नगर निगम सीमान्तर्गत सभी वार्डों में व रियल स्टेट के व्यापारियों के साथ इसके अधिक से अधिक उपयोग के लिए चौपाल लगाएं।
गंगा में डुबने से महिला की मौत
गंगा स्नान करने गयी शशिबाला नामक ४०वर्षीया महिला की डूबने से मौत हो गयी। यह हादसा बुधवारको पूर्वाह्नï दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र के शीतला घाट पर हुई। जानकारीके अनुसार सिगरा थाना क्षेत्र के चंदुआ छित्तुपुर की निवासिनी शशि बाला शीतला घाट परगंगा स्नान करने गयी थी। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में डूुब जाने से उसकी मौत हो गयी। शव को शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को कब्जे मेंं ले लिया।