वाराणसी

मकर संक्रान्तिपर कई स्थानों पर रहेगा रूट डायवर्जन


मकर संक्राति पर्व को देखते हुए गुरुवार को शहर के कई इलाके में रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू की गयी है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मैदागिन से चौक गोदौलिया जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहे पर रोक दिया जायगा। इसी प्रकार अस्सी सोनारपुरा के रास्ते गोदौलिया आने वाले सभी वाहनों को सोनारपुरा में रोका जायगा। भेलूपुर से रेवड़ी तालाबा होकर रामापुरा आने वाले वाहनों को तिलभाण्डेश्वर से आगे जाने की अनुमति नही रहेगी। इन वाहनों को डायवर्जन कर लक्सा की तरफ भेजा जायगा। वही बेनियाबाग से आये अत्यधिक भीड़ होने पर वाहनों को लहुराबीर चौराहे पर ही रोक लिया जायगा। सिगरा चौराहे से रथयात्रा होकर गुरुबाग की तरफ जाने वाले वाहनों को सिगरा चौराहे से दाहिने मोड़कर आकाशवाणी महमूरगंज, ककरमत्ता होते हुए बीएचयू की तरफ भेजा जायगा। इसी प्रकार बीएचयू की तरफ से शहर में आने-वाले को इसी मार्ग से वापस आयेंगे। सिगरा चौराहे से ट्रामा सेन्टर की तरफ जाने वाले एम्बुलेंस, मरीज के वाहनों को रथयात्रा, गुरुबाग तिराहा होकर बीएचयू मार्ग पर भेजा जायगा। पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने बताया कि गैर जनपदों से आने वाले वाहनों को शहर के बाहर ही रोक दिया जायगा। इनके लिए कई स्थानों पर ठहराव की व्यवस्था की गयी है।