मऊ।दुर्दान्त माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को करीब तीन माह से पुलिस की बत्तीस टीमें लगाकर ढुढवाने के ढोंग का शुक्रवार को पर्दाफाश हो गया।यूपी,बिहार,दिल्ली,राजस्थान,पंजाब आदि प्रान्तों में जिस अब्बास को पुलिस की टीमें तलाश रहीं थीं, वो गुरूवार को सैफई में मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा में दिखा और शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र मऊ आकर एमपी-एमएलए कोर्ट में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में आत्मसमर्पण कर दिया और अदालत ने उसे जमानत भी दे दी।जिससे ‘गोद में छोरा और शहर में ढिढोरा’ वाली कहावत चरितार्थ होते नजर आयी।जमानत मिलने के बाद अब्बास अपनी मूंछों पर ताव देते हुए कोर्ट से निकला और जनता के बीच जाने की बात कही।साथ ही यह भी कहा कि देखना यह है कि प्रशासन उसे जनता के बीच जाने देता है या नहीं।कुछ भी हो सकता है, लगातार साजिशें चल रहीं हैं।इस दौरान पुलिस के चेहरे पर मातम जैसा दृश्य दिखाई दे रहा था।पुलिस को यह महसूस हो रहा था कि वह इस मामले में पूरी तरह फ़ेल हुई है।पुलिस के साथ-साथ इंटेलीजेंस भी पूरी तरह फ़ेल साबित हुई है।जिस अब्बास अंसारी को भगोङा घोषित कर दिया गया था।उसकी सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश हो गया था।वह सैफई से मऊ आकर बङे आराम से अदालत परिसर में पहुंच गया।जहाँ मेटल डिटेक्टर के साथ ही भारी संख्या में पुलिसकर्मी अदालत के मुख्य द्वार पर तैनात रहते हैं और हर आने-जाने वाले की सघन चेकिंग का नाटक करते रहते हैं।इस सघन चेकिंग के दौरान भी अब्बास का काफिला कैसे निकल गया? यह सवाल मऊ पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है।दरअसल,अपराधियों का पुलिस के सामने सरेंडर करने के अनेकों मामले हुए थे।लेकिन,आज अब्बास के सामने मऊ पुलिस को सरेंडर करते हुए पहली बार देखा गया।अदालत से निकलते समय अब्बास से हाथ मिलाने वाले समर्थक भी पहुंचे और कहा कि चापे रहो!सेर का सेर ही होते सुना गया था।लेकिन,तुम तो सवा सेर हो।सचमुच आज अब्बास अंसारी ने साबित कर दिया कि मुख्तार अंसारी दुनिया की नजरों में अगर नम्बरी रहे तो वह आज के दौर में दस नम्बरी है।पुलिस स्मृति दिवस के गम में डूबी पुलिस आज हुए अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद देर सायं तक अपनी नाकामियों के गम से नहीं उबर पायी थी।शायद,यही वज़ह है कि पुलिस के आला अधिकारियों के पास इस मामले में कोई जवाब नहीं था और आला अफसरों ने अपने-अपने होंठ सिले रखे।
Related Articles
आचार संहिता उल्लंघन मामले में विधायक अब्बास अंसारी की 28 जून को होगी पेशी MP-MLA कोर्ट में हुई सुनवाई
Post Views: 1,020 मऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान सदर विधायक अब्बास अंसारी द्वारा विजय जुलूस निकाल कर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गुरुवार को एमपी-एमएलए की विशेष अदालत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी की अदालत में पेशी हुई। वीडियो कांफ्रेंसिंग से कासगंज जेल में निरुद्ध विधायक अब्बास अंसारी […]
एक मार्चको पंचायत चुनावके शंखनादका संकेत
Post Views: 602 जिलाध्किारीने 2130बूथोंके स्थलीय निरीक्षणका दिया निर्देश मऊ। जिलध्किारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में प्रभारी अध्किारियों की बैठक जिलाध्किारी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाध्किारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 01 मार्च 2021 से अध्सिूचना जारी हो […]
पशु तस्करों से सफल नहीं हुई डील,दो दिन बाद की कार्रवाई…कासिमाबाद पुलिस चर्चा-ए-खास में:रिपोर्ट/सरफराज
Post Views: 1,406 कासिमाबाद(गाज़ीपुर)। कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह डाही पुलिया के पास एक पिकअप के साथ तीन पशु बरामद किया है । पिकअप चालक मौके से फरार हो गया । पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए पशुओं को गोशाला भिजवा दिया । बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन […]