मऊ।दुर्दान्त माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को करीब तीन माह से पुलिस की बत्तीस टीमें लगाकर ढुढवाने के ढोंग का शुक्रवार को पर्दाफाश हो गया।यूपी,बिहार,दिल्ली,राजस्थान,पंजाब आदि प्रान्तों में जिस अब्बास को पुलिस की टीमें तलाश रहीं थीं, वो गुरूवार को सैफई में मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा में दिखा और शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र मऊ आकर एमपी-एमएलए कोर्ट में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में आत्मसमर्पण कर दिया और अदालत ने उसे जमानत भी दे दी।जिससे ‘गोद में छोरा और शहर में ढिढोरा’ वाली कहावत चरितार्थ होते नजर आयी।जमानत मिलने के बाद अब्बास अपनी मूंछों पर ताव देते हुए कोर्ट से निकला और जनता के बीच जाने की बात कही।साथ ही यह भी कहा कि देखना यह है कि प्रशासन उसे जनता के बीच जाने देता है या नहीं।कुछ भी हो सकता है, लगातार साजिशें चल रहीं हैं।इस दौरान पुलिस के चेहरे पर मातम जैसा दृश्य दिखाई दे रहा था।पुलिस को यह महसूस हो रहा था कि वह इस मामले में पूरी तरह फ़ेल हुई है।पुलिस के साथ-साथ इंटेलीजेंस भी पूरी तरह फ़ेल साबित हुई है।जिस अब्बास अंसारी को भगोङा घोषित कर दिया गया था।उसकी सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश हो गया था।वह सैफई से मऊ आकर बङे आराम से अदालत परिसर में पहुंच गया।जहाँ मेटल डिटेक्टर के साथ ही भारी संख्या में पुलिसकर्मी अदालत के मुख्य द्वार पर तैनात रहते हैं और हर आने-जाने वाले की सघन चेकिंग का नाटक करते रहते हैं।इस सघन चेकिंग के दौरान भी अब्बास का काफिला कैसे निकल गया? यह सवाल मऊ पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है।दरअसल,अपराधियों का पुलिस के सामने सरेंडर करने के अनेकों मामले हुए थे।लेकिन,आज अब्बास के सामने मऊ पुलिस को सरेंडर करते हुए पहली बार देखा गया।अदालत से निकलते समय अब्बास से हाथ मिलाने वाले समर्थक भी पहुंचे और कहा कि चापे रहो!सेर का सेर ही होते सुना गया था।लेकिन,तुम तो सवा सेर हो।सचमुच आज अब्बास अंसारी ने साबित कर दिया कि मुख्तार अंसारी दुनिया की नजरों में अगर नम्बरी रहे तो वह आज के दौर में दस नम्बरी है।पुलिस स्मृति दिवस के गम में डूबी पुलिस आज हुए अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद देर सायं तक अपनी नाकामियों के गम से नहीं उबर पायी थी।शायद,यही वज़ह है कि पुलिस के आला अधिकारियों के पास इस मामले में कोई जवाब नहीं था और आला अफसरों ने अपने-अपने होंठ सिले रखे।
Related Articles
मऊ में गैंग पकङा,गैंगेस्टर की तैयारी:चोरी की दस मोटरसाइकिलें बरामद
Post Views: 961 मऊ।पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में एसओजी टीम, थाना घोसी तथा थाना मधुबन पुलिस को उस वक्त अहम सफलता हाथ लगी जब चोरी की 10 मोटरसाइकिलों के साथ 04 शातिर […]
Lok Sabha Election: सातवें चरण का मतदान संपन्न शाम पांच बजे तक 58.34 वोटिंग बंगाल और झारखंड में सबसे ज्यादा
Post Views: 1,061 लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में शाम पांच बजे तक 58.34% वोटिंग हो गई है। सातवें चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। इस दौरान कई दिग्गज राजनेताओं और अभिनेताओं ने मतदान किया। राज्यवार मतदान प्रतिशत यूपी 54.00 ओडिशा 62.46 चंडीगढ़ 62.80 झारखंड 67.95 पंजाब 55.20 पश्चिम बंगाल 69.89 बिहार 48.86 […]
मऊ में नाजायज़ असलहों के तीन सौदागर गिरफ्तार:रिपोर्ट/अप्पू सिंह
Post Views: 1,380 *03 शातिर अवैध असलहा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 02 पिस्टल व एक रिवाल्वर सहित कुल 07 अवैध असलहा व एक मोटरसाईकिल बरामद-* पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी घोसी […]