मऊ

मऊ:लाखों का बकायेदार निकला टमाटर फेंकने वाला फर्जी किसान… जहाँगीर एंड कंपनी पर एफआईआर


  • मऊ।वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाइवे पर गत 23अप्रैल को कृषि उत्पादन मंडी समिति कोपागंज के सामने टमाटर फेंककर विरोध दर्ज कराने वाला व्यक्ति किसान नहीं,बल्कि एक व्यापारी निकला।जो,सरकार का 570204रूपये का बकायेदार भी है।यह जानकारी देते हुए सचिव ने न सिर्फ़ उसके यहाँ बकाया मंडी शुल्क की वसूली के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।बल्कि लबे सङक टमाटर फेंक कर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने आदि मामले में नगर कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज कराया है।सचिव ने बताया कि एडीएम और एएसपी ने कोविड नियमों के अनुपालनार्थ मंडी परिसर का संयुक्त टीम के साथ निरीक्षण कर जो हिदायतें दी थी,उसका उक्त व्यापारी द्वारा न सिर्फ़ उल्लंघन किया गया,बल्कि मंडीकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गयी।अराजकतत्वों को बुलाकर भी मंडी परिसर में आतंक का माहौल कायम किया गया।जिसके मद्देनजर कानूनी कार्रवाई करते हुए नियम विरुद्ध अपना आदमी रखकर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपना वर्चस्व कायम करने लगा।जिसको देखते हुए उसके द्वारा नियम विरुद्ध बनकटा खुर्द के रामप्रवेश चौहान को मंडी में बैठाकर धंधा चमकाने के मामले में राम प्रवेश आदि पर भी एफआईआर दर्ज कराया गया है।