गोपालगंज। पर्यटन विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निवेदन पर गोपालगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थावे मंदिर का दर्शन किया और वहां पर्यटन के दृष्टिकोण से सौंदर्यीकरण के लिए कई तरह की रणनीति बनाई और निर्देश जारी किए। जिसमें तालाब का जीर्णोद्धार तथा इको पार्क का निर्माण और श्रद्धालुओं के लिए शेड का निर्माण करने का भी निर्देश दिया।
मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए पूरे मेला परिसर का भ्रमण किए और जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर इस को और बेहतर बनाने के लिए रणनीति बनाई गई इस दौरान सचिव ने कहा की बिहार की धरती कई तरह की धरोहरों से सुसज्जित है जिसमें पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी संभावना है और उस पर सरकार लगातार काम कर रही है। पर्यटन को बढ़ाने के लिए सभी धरोहरों को विकसित किया जा रहा है जिसमें थावे मंदिर का भी विकास प्रस्तावित है।