पटना

गोपालगंज-सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में ऑक्सीज पाईप फटने से मरीजों की सांसें अटकी


गोपालगंज। सदर अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब शनिवार को रात में ट्रामा सेंटर में मरीजों को दिया जाने वाला ऑक्सीजन का पाइप फट गया, जिसके बाद ट्रामा सेंटर में मौजूद 8 मरीजों की हालत बिगड़ने लगी। वही ट्रामा सेंटर में तीन क्रिटिकल मरीज थे जिनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद अफरा-तफरी से मच गया।

वहीं ऑक्सीजन रिफिल कर रहे कर्मचारी से जब पूछा गया तो उसने बताया। सुबह से ऑक्सीजन के पाइप में लीकेज हो रहा है। कई बार सूचना के बाद भी अस्पताल प्रशासन इसे सीरियस नहीं ले रहा था और अभी अचानक पूरी तरह से पाइप फट गया जिसकी वजह से ऑक्सीजन बाधित हो गया, जिससे ट्रामा सेंटर में मौजूद 8 मरीजों की सांसे अटकने लगी।

वहीं मरीजों के परिजनों ने हंगामा किया तो आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए सिलेंडर की व्यवस्था कर मरीजों को ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया उसके बाद स्थिति सामान्य हुई।