गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज की बेटी वैष्णवी सिंह ने मिस एशिया यूनिवर्स 2020 बन कर क्षेत्र व प्रदेश का मान बढ़ाया है। वैष्णवी बड़हलगंज के प्रख्यात सर्जन व भाजपा नेता डा0 एच. एन. सिंह पटेल की सुपुत्री हैं। 19 दिसम्बर को चण्डीगढ़ के जीरकपुर मे इम्पीरियल ग्लिटज प्राइड आफ नेशन 2020 के तत्वावधान में आयोजित मिस एंड मिसेज एशिया यूनिवर्स प्रतियोगिता में वैष्णवी ने 40 प्रतियोगियों के बीच कड़े संघर्ष के बाद मिस एशिया यूनिवर्स का खिताब हासिल किया।