लखनऊ (आससे)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 3 जनवरी को जनपद गोरखपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी जनपद गोरखपुर भ्रमण के दौरान गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, पिपराइच एवं चैरीचैरा विधान सभा क्षेत्रों की 573 करोड रुपये से अधिक की लागत की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री जी द्वारा 150 करोड रुपये से अधिक की लागत 14 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा लगभग 423.41 करोड रुपये की लागत की 23 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र सहजनवां के विकास की 83.65 करोड से अधिक की लागत की 3 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।