इसमें हारे हुए प्रत्याशी गोपाल यादव को वार्ड नम्बर 60 से विजयी घोषित किया गया, इसी तरह जांच में वार्ड नम्बर 61 में भी कुल मतों में जानबूझकर गड़बड़ी की गई और हारे हुए प्रत्याशी रमेश को विजयी घोषित कर दिया गया. जिसके बाद प्रशासन ने गलती मानते हुए परिणाम को सही किया और वार्ड नम्बर 60 से रविप्रताप निषाद और वार्ड नम्बर 61 से कोदई निषाद को विजयी घोषित किया. इसी के साथ डीएम ने आरओ सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विरेन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने उन्हे हिरासत में ले लिया.
इसी तरह से वार्ड नम्बर 45 को लेकर जो शिकायत आयी थी, उसकी भी जांच की गयी. ये पता चला की आरओ ने सही रिपोर्ट भेजी थी पर लिपकीय गलती से देवशरण को विजयी घोषित किया गया था. जांच के बाद वार्ड नम्बर 45 से निर्दल देवशरण को विजयी घोषित किया गया.