Latest News पटना बंगाल बिहार

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एवं वाराणसी-कोलकाता ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का डीपीआर बनाने की कार्रवाई शुरू


  • नितिन गडकरी ने बताया कि बिहार से गुजरने वाली गोरखपुर-सिलीगुड़ी एवं वाराणसी-कोलकाता इकोनामिक कॉरिडोर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के विकास के लिए लागत मूल्य निर्माण अवधि टेंडर दस्तावेजों को अंतिम रूप देने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने की कार्रवाई शुरू की गई है।

 

नई दिल्ली,।  बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि बिहार से गुजरने वाली गोरखपुर-सिलीगुड़ी एवं वाराणसी-कोलकाता इकोनामिक कॉरिडोर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के विकास के लिए लागत मूल्य, निर्माण अवधि, टेंडर दस्तावेजों को अंतिम रूप देने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने की कार्रवाई शुरू की गई है। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सोशल मीडिया ऐप कू पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है।