Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान खान को जाती हुई दिखाई दे रही है अपनी सरकार,


नई दिल्‍ली । पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अब ये लगने लगा है कि उनकी सरकार अब कुछ ही दिनों की मेहमान रह गई है यही वजह है कि वो अब देश की आम जनता का समर्थन जुटाने में जुट गए हैं। उन्‍होंने एक वीडियो मैसेज में देश की आवाम से ये गुजारिश की है कि वो उनके 27 मार्च को उनके साथ इस्‍लामाबाद के परेड ग्राउंड में बड़ी संख्‍या में एकत्रित हो। उन्‍होंने इस संदेश में यहां तक कहा है कि उनके देश की जनता विपक्ष को ये बता दे कि वो उनके साथ नहीं बल्कि पीटीआई के साथ हैं।

इमरान की जनता से अपील

इमरान खान की पाकिस्‍तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री के इस वीडियो मैसेज को पोस्‍ट किया है। इसमें इमरान खान को जनता से अपील करते और विपक्ष के खिलाफ एकजुट होने की अपील करते देखा जा सकता है। इसमें उन्‍होंने विपक्ष पर सीधा आरोप लगाया है कि वो नेशनल असेंबली में आम जनता के नुमाइंदों को खरीद रहे हैं, जिससे उनकी सरकार गिर जाए। उन्‍होंने कहा कि देश में डाकुओं का बोलबाला है और ये जनता के पैसे को बर्बाद कर रहे हैं। जनता के पैसे से ये मुल्‍क की जनता की चुनी सरकार को गिराने में लगे हैं। ऐसे में ये जरूरी है कि जनता इन्‍हें ये संदेश दे कि वो उनके साथ नहीं बल्कि सरकार के साथ है। इसके लिए 27 मार्च को बड़ी संख्‍या में परेड ग्राउंड पहुंचे।