गोरौल (वैशाली)(आससे)। आगामी 8 फरवरी से वर्ग 6 से 8 के बच्चों के लिए विद्यालय खुलने की घोषणा के बाद प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक, मध्य एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड संसाधन केंद्र गोरौल पर आयोजित किया गया। बैठक का संचालन कर रहे हैं प्रखंड साधन सेवी धर्मेंद्र कुमार ने कहा की विद्यालय खुलने की घोषणा के मद्देनजर बैठक में विद्यालय परिसर एवं वर्ग कक्ष सहित अन्य कमरों की बेहतर सफाई एवं सैनिटाइज करने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापक को दिया गया।
उन्होंने प्रधानाध्यापकों के साथ शिक्षा विभाग द्वारा धारित स्वामित्व की भूमि एवं विभिन्न उद्देश्य से अर्जित, अधिग्रहित भूमि के ब्योरा का समीक्षा किया। वहीं केंद्र प्रायोजित प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम “पढ़ना लिखना अभियान” के क्रियान्वयन को लेकर प्रधानाध्यापकों के साथ चर्चा की गई एवं निर्देश दिया गया कि 5 फरवरी के पहले विद्यालय के पोषक क्षेत्र में असाक्षरों से संबंधित सर्वे कार्य शिक्षकों का दल बनाकर संपन्न कर लिया जाए।
मालूम हो कि इस अभियान के तहत प्रत्येक टोला में असाक्षरो का शिक्षकों द्वारा सर्वे किया जाना है। और, प्रत्येक 10 असाक्षर पर एक स्वयंसेवी शिक्षक का चयन भी करना है। स्वयंसेवी शिक्षक उसी गांव टोला के पढ़े लिखे व्यक्ति एवं विद्यालय के छात्र, सेवानिवृत्त शिक्षक, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र के छात्र तथा कार्यकर्ता हो सकते हैं। स्वयंसेवी शिक्षक नि:शुल्क सेवा भाव से और असाक्षरो को साक्षर बनाने का काम करेंगे।
बैठक में डीवीटी, फिट इंडिया, खेलो इंडिया सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में संकुल समन्वयक लालदेव पासवान, वीरचंद्र राम, धर्मेंद्र कुमार, शशि कुमार, शैलेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार आर्य सुनीला कुमारी, विपिन कुमार पांडेय, शशि भूषण कुमार झा, प्रणव कुमार, संगीता कुमारी, मंजू कुमारी, संगीला कुमारी, किरण कुमारी, श्याम बाबू पासवान, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद शाकिर, परवेज आलम, संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।