Latest News बिजनेस

गोल्ड और सिल्वर के दाम में आने लगी है तेजी,


डॉलर की कमजोरी की वजह से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की की मांग में इजाफा दर्ज हुआ. इससे अमेरिका के बाहर के बाजारों में गोल्ड के दाम में बढ़त दर्ज की गई. बॉन्ड यील्ड में थोड़ी कमी की वजह से भी गोल्ड के दाम में बढ़ोतरी दर्ज हुई. ग्लोबल मार्केट में मंगलवार को गोल्ड 0.3 फीसदी चढ़ कर 1733.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं गोल्ड फ्यूचर 0.4 फीसदी गिर कर 1735.10 डॉलर प्रति औंसर पर पहुंच गया. दरअसल बॉन्ड यील्ड में गिरावट की वजह से गोल्ड को सुरक्षित निवेश के तौर निवेशक अपना रहे हैं लेकिन अमेरिका के सर्विस सेक्टर के नतीजों के आंकड़े बेहतर रहने की वजह से गोल्ड में निवेश घट भी रहा है.

घरेलू मार्केट में गोल्ड-सिल्वर महंगे

इस बीच भारत में घरेलू मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. एमसीएक्स में गोल्ड 0.35 फीसदी चढ़ कर 45,503 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर 0.6 फीसदी चढ़ कर 64,943 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सेशन में गोल्ड और सिल्वर में क्रमश: 0.15और 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. पिछले एक महीने से गोल्ड 45,700 से लेकर 44,100 रुपये के रेंज में कारोबार कर रहा है.