Latest News बिजनेस

गोल्ड में गिरावट जानें भारत में 6 सितंबर को सोने-चांदी का भाव


  1.  भारतीय बाजारों में आज सोना लाल रंग में कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी में मामूली तेजी है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर का सोना 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 47,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं सितंबर का चांदी वायदा (Silver prices) 0.30 प्रतिशत बढ़कर 65,400 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.

बीते सप्ताह में, विदेशी बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली और इक्विटी बाजारों में तेजी के साथ रुपये के मजबूत होने पर पिछले सप्ताह सोना मामूली गिरावट के साथ 47,487 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.