News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

उत्तरी कर्नाटक के तीनों नगर निगमों में मतगणना जारी, हुबली-धारवाड़ में बीजेपी ने जीती 25 सीटें


  • बेंगलुरु,। कर्नाटक नगर निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह से ही शुरू हो गई है। आपको बता दें कि उत्तरी कर्नाटक के तीन नगर निगम बेलगावी, हुबली-धारवाड़ और कलबुर्गी के 195 वॉर्डो पर शुक्रवार को वोटिंग हुई थी। राज्य निर्वाचन आयोग आज ही इन चुनावों के नतीजे घोषित कर देगा। मतगणना की प्रक्रिया कलबुर्गी के एनवी स्कूल में जारी है।

मतगणना का ताजा अपडेट

खबर लिखे जाने तक कलबुर्गी में कांग्रेस पार्टी ने 12 वॉर्ड पर जीत दर्ज कर ली है तो वहीं बीजेपी के खाते में 3 सीटें गई हैं। जेडीएस ने यहां अभी 1 सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी तरफ हुबली-धारवाड़ की 38 सीटों में से 25 पर बीजेपी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं।

सीएम बसवराज बोम्मई का पहला चुनावी टेस्ट

आपको बता दें कि उत्तरी कर्नाटक के इन तीन नगर निगम में हुए चुनाव को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का पहला चुनावी टेस्ट माना जा रहा है, क्योंकि उनके सीएम बनने के बाद राज्य में ये पहला चुनाव है। इन तीनों नगर निगम के मिलाकर 1100 से अधिक उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। कलबुर्गी नगर निगम में 58.59 मतदान फीसद दर्ज किया गया था, जबकि धारवाड़ 53.81 फीसद मतदान दर्ज किया गया था।