News TOP STORIES नयी दिल्ली

गोवा के सरकारी अस्पताल में एक बार फिर 13 लोगों की मौत, ऑक्सीजन की कमी


देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच ऑक्सीजन की कमी सामने आ रही है। गोवा के गोवा मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर ऑक्सीजन की किल्लत के कारण मरीजों की मौत की खबरे सामने आ रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीती रात दो बजे से सुबह 6 बजे तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन लेवल की कमी के कारण मौत हुई है।

गोवा में पिछले कई दिनों से ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो रही है। मंगलवार को 26, बुधवार को 20, गुरुवार को 15 और अब शुक्रवार को 13 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि लॉजिस्टिक में दिक्कत के कारण ऐसा हुआ है।

इन मौतों के आंकड़ें देखते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट में बताया कि अब इस मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई के विषय को लेकर एक कमेटी का गठन कर दिया है। जिसमें आईआईटी के बीके मिश्रा, जीएमसी के पूर्व डीएन वीएन जिंदर और तारिक थॉमस शामिल हैं।